– रेहढ़ी, पटरी, फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करना प्राथमिकता होगी : सतीश जतारिया

झासी । नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी से महापौर पद के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने जनसम्पर्क पूर्व सांसद डा चन्द्रपाल सिंह यादव के निवास से प्रारंभ हुआ। नानकगंज में युवा नेता धीरेन्द्र सिंह सनी ने अपने निवास पर समर्थकों के साथ महापौर प्रत्याशी सतीश जतारिया का जोरदार स्वागत किया । चित्रा चौराहा, सीपरी बाजार, नंदनपुरा, आवास विकास, बिहारी चौराहा, गोलू कंपाउंड, आर्य कन्या चौराहा, प्रेम गंज, आजाद गंज, मसीहागंज, जर्मनी, मसीहागंज, आईटीआई में जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी को विजयी बनाने की अपील की।

जनसम्पर्क के बाद पार्टी के अधिकृत सभासद प्रत्याशियों के साथ बैठक कर महानगर में समाजवादी पार्टी परचम लहराने के सुझाव दिये गये। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने रेहढ़ी, पटरी, फुटपाथ, व्यापारियों की समस्याओं को सुना और कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीब, मजदूर, मजलूमों के साथ खड़ी रही है पार्टी का मेयर बनते ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्राथमिकता के आधार पर रेहड़ी पटरी, फुटपाथ व्यापारियों को चिन्हित कर व्यवस्थित किया जाएगा । व्यापारी ही देश, प्रदेश व शहर चलाता है, उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार की नीतियों व झूठे वादों से जनता परेशान है जनता की परेशानियों को देखते हुए महानगर के वार्डों में समाजवादी पार्टी, अन्य पार्टी व निर्दलीय सभासद प्रत्याशी मैदान में हैं उन्हें सत्ता पक्ष के लोग धमका कर बैठाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वे प्रत्याशी घबराए नहीं समाजवादी पार्टी उनके साथ हैं। उन्होंने कहा जो समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं वह भी उनके सहयोगी व सपोर्टर हैं इस तरह की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जनाधार होने पर सत्तादल बल अब नहीं चलेगा। उन्होंने कहा झांसी का विकास बाहरी लाल नहीं झांसी का लाल ही विकास कर सकता है ।

इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव, जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव, अबरार अली, दीपाली रायकवार, मीरा रायकवार, धीरेन्द्र सिंह सनी यादव, संदीप वर्मा, संग्राम सिंह यादव, एडवोकेट जितेन्द्र कुशवाहा, पुष्पा शिवहरे, सुनीता कुशवाहा, राहुल केवट, संजय पाल, सुरेश शर्मा, अब्दुल रज्जाक, रोहित यादव, निसार अहमद, फरहान खान, फिरोज खान, मजहर अली, रवि शाक्य , लोकेन्द्र यादव, संदीप यादव, राजेन्द्र भारती, नीरज पाल, विजय चोरिया, नीरज अग्रवाल, रोहित पांडे, एलवेस मशीह, विकास चौरसिया, विमल वी राव, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, मौजूद रहे।
पार्टी के अधिकृत सभासद प्रत्याशियों की बैठक
पूर्व विधायक व महापौर प्रत्याशी सतीश जतारिया के निवास पर पार्टी के अधिकृत सभासद प्रत्याशियों के साथ बैठक सम्पन्न की गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद डा चन्द्रपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम ने की । इस दौरान पार्टी के अधिकृत सभासद प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए सुझाव दिये गये । बैठक में जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव, विधान सभा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा, पूर्व महानगर अध्यक्ष मिर्ज़ा करामत बेग, वरिष्ठ नेता अस्फान सिद्दीकी, पूर्व मंत्री अजय सूद, सलमान पारीछा, डा रघुवीर चौधरी, विजय झासिया , शकील खान, आरिफ खान आदि मौजूद रहे।