
झांसी। थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत पुरानी तहसील के निकट भाजपा कार्यालय में शनिवार की रात उपद्रवियों ने पथराव व तोड़-फोड़ की। यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें कुछ लोगों को कार्यालय के बाहर अभद्रता करते और कार्यालय पर पथराव करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल शनिवार रात भाजपा कार्यालय के समीप एक कार्यक्रम के दौरान दो गुट में झगड़ा हुआ और कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव की कोशिश की। इसके बाद नाराज उपद्रवियों ने भाजपा कार्यालय में पत्थरबाजी की। इससे वहां रखे उज्जवल भारत, समृद्ध भारत के बोर्ड व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कट आउट ( चित्र) क्षतिग्रस्त हो गया। पथराव की घटना CCTV में कैद हो गई।
पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि भाजपा कार्यालय के पास ही रात में एक कार्यक्रम के दौरान नशे की हालत में कुछ लोग वहीं आपस में भिड़ गये। इसी दौरान आपस में झगड़ते हुए उन्होंने भाजपा कार्यालय की ओर भी पत्थर फेंके। इस मामले में भाजपा कार्यालय के केयर टेकर रोहित परिहार की ओर से थाना नवाबाद में दी गयी तहरीर के बाद पुलिस ने पांच से छह लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया और उनसे मामले की जानकारी की जा रही है। तहरीर देने के लिए रोहित के साथ जिला मीडिया प्रभारी सहजेंद्र सिंह बघेल, जिला उपाध्यक्ष संजीव तिवारी तथा अन्य कार्यकर्ता भी पहुंचे थे।










