– गृहस्वामनी व पुत्री के शरीर से आभूषण नोंचे, घायल
झांसी। जिला झांसी के रक्सा थानान्तर्गत ग्राम सारमऊ में सशस्त्र बदमाशों ने एक घर में घुस कर परिजनों की मारपीट कर आतंकित किया। बदमाशों ने गृहस्वामी की पत्नी व पुत्री के शरीर पर पहने आभूषणों को जबरन नोंच लिया, जिससे वह घायल हो गयीं। बदमाश घर में तलाशी लेकर नगदी आदि लूटपाट कर रफूचक्कर हो गए। मौके पर पहुंची रक्सा थाना पुलिस ने पूछतांछ करते हुए घायल पति-पत्नी, लड़की को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना रक्सा क्षेत्र अन्तर्गत सारमऊ में जुम्मन अपने परिवार के साथ रहता है। गांव में एक वकील के खेत की देख-रेख का काम जुम्मन करता है। हमेशा की तरह गत रात्रि जुम्मन अपने परिवार के साथ मकान में सो रहा था। आधी रात के समय आहट सुन कर जैसे ही जुम्मन जागा और आहट का कारण जानने की कोशिश की तभी लगभग चार सशस्त्र बदमाश उसके घर में घुस गये। बदमाशों ने घर में घुस कर जुम्मन व उसकी पत्नी कुरैशा को बच्चों सहित काबू में कर लिया और आतंकित करते हुए मारपीट कर माल-असवाब के बारे में जानकारी की। बदमाशों ने कुरैशा व उसकी पुत्री के शरीर पर पहने आभूषणों को जबरन नोंच लिया, जिससे वह घायल हो गयीं। बदमाश घर की तलाशी लेकर नगदी, आभूषण आदि लूटपाट कर भाग गये। बदमाशों की लूटमार में जुम्मन व उसकी पत्नी कुरैशा, पुत्री घायल हो गयी। बदमाशों की दहशत के कारण घटना के बाद रात में परिजन घरों में ही दुबके रहे। सुबह घटना की जानकारी देने पर रक्सा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में पूछतांछ की। इसके बाद बदमाशों के हमले में घायल जुम्मन व उसकी पत्नी कुरैशा, पुत्री को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। सम्भावना है कि बदमाशा आधा दर्जन थे। इनमें चार बदमाश घर के अंदर प्रवेश कर लूट को अंजाम दे रहे थे जबकि उनके दो साथी बाहर चौकीदारी कर रहे थे। इस प्रकरण में थाना रक्सा पर अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ धारा 394 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।












