झांसी। बुन्देलखंड राज्य निर्माण आंदोलन के चलते राजा श्रीराम की नगरी ओरछा मप्र के वाशिंदों द्वारा बुन्देलखण्ड की जीवनदायिनी बेतवा नदी के घाट से मशाल जलूस निकाला। मशाल जुलूस ओरछा के मुख्य बाजार से गुजरते हुए रामराजा सरकार के मंदिर प्रांगण का परिक्रमा करते हुए पूरी बस्ती में निकला। इस जुलूस में मुख्य बाजार के दुकानदारों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों से निकल कर भागीदारी की। ओरछा नगरवासियों ने उमाभारती व नरेन्द्र मोदी के वायदा खिलाफ ी के विरोध में गगनभेदी नारे लगा कर बुन्देलखण्ड रा’य निर्माण की मांग के लिए समर्थन दिया।
इस अवसर पर झांसी से आये उत्तर प्रदेश/मध्य प्रदेश के बुन्देलखंड रा’य निर्माण के केंद्रीय अध्यक्ष भानुसहाय के साथ हमीदा अंजुम, रघुराज शर्मा, गिरजा शंकर राय, प्रदीप झां, गोविंद सोनकर, विजिट कपुर, रसीद कुरैशी, गोलू ठाकुर, बृजमोहन भासने, कमाल चौधरी के साथ ओरछा नगरी के दुकानदारों एदर्शनर्थियों, जगदीश तिवारी पत्रकार, रणवीर सिंह राजावत, डॉ राकेश, प्रवनान्स नामदेव, कैलाश परिहार, कालीचरण कुशवाहा, अंकित लोहार, शिवम गंगेले, गंगाराम कुशवाहा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।