झांसी। प्रदेश में पत्रकारों पर उत्पीडऩात्मक कार्यवाही व फर्जी मुकदमे दर्ज करने के मामलों में प्रदेश सरकार की चुप्पी के चलते पत्रकारों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। झांसी मीडिया क्लब के प्रदर्शन के बाद आज उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर आक्रोश व्यक्त कर दमनकारी कार्यवाही बंद करने की मांग की।
सोमवार को उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिलाध्यक्ष महेश पटैरिया के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकारों ने कलैक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में मिर्जापुर में पत्रकार पवन जयसवाल द्वारा स्कूल में नमक रोटी खिलाने की हकीकत उजागर करने पर उसके खिलाफ दमनकारी कार्रवाई को प्रेस की आजादी दबाने का कुचक्र निरूपित किया वहीं इस प्रकार के अन्य प्रकरणों को भी बताया। उपजा द्वारा इसका पुरजोर विरोध करते हुए कड़ी निंदा की। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को ध्यान में रखते हुए पत्रकारों पर होने वाली इस प्रकार की दमनात्मक कार्रवाइयों को रोक कर सरकार की छवि को धूमिल होने से बचाने की मांग की। पत्रकारोंं ने बताया कि मीडिया जनता के आइने के रुप में कार्य करता है। इसे आइना ही रखा जाए ताकि अच्छाइयों के साथ बुराइयों को देखने में पारदर्शिता बनी रहे। इस अवसर पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामसेवक अडज़रिया ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीडऩ किसी भी सरकार में नहीं होना चाहिए। इस प्रकार के अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का सरकार का दायित्व बनता है। उसे भी पूरा किया जाना चाहिए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार हरिकृष्ण चतुर्वेदी, शीतल प्रसाद तिवारी, रामकुमार साहू, मुकेश वर्मा, राजेश चौरसिया, दीपचंद चौबे, अतुल वर्मा, सुल्तान आब्दी, मनोज तिवारी, इमरान खान, रोहित झा, इनायत सिद्वीकी, अख्तर खान, रानू साहू, प्रभात साहनी, विजय कुशवाहा, मुदित चिरवारिया, मनोज दुबे, मनीष अली, नीरज साहू, रवि परिहार, पंकज भारती, अरूण वर्मा, मो इरशाद मंसूरी, विवेक दोहरे, आयुष साहू, हेमंत, कमलेश चौबे, मकबूल सिद्वीकी, फारूक खान, रवि साहू, राजेश बिरथरे, रामप्रसाद, बृजकिशोर झा, देवेन्द्र चतुर्वेदी, अरबाज दानिश, बट्टा गुरू, आफरीन खान समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे।