आरपीएफ पोस्ट कारखाना व डिटेक्टिव विंग झांसी को मिली सफलता

झांसी। 16 अक्टूबर को करीबन 14ः30 बजे निरीक्षक रे0सु0ब0 पोस्ट कारखाना जी0पी0मीणा व निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झांसी एस0एन0पाटीदार के निर्देशन में डिटेक्टिव विंग झांसी के प्र0आ0 रामेश्वर सिंह, आ0 दीपक कुमार व रे0सु0ब0 पोस्ट कारखाना के आ0 उमेश सिंह, आ0 चन्दन सिंह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रेलवे क्षेत्र में नंगा तालाब पुलिया के दाहिनी तरफ उत्तर दिशा में दो व्यक्तियों को ट्रैक्टर-ट्राॅली (सोनालिका) से आईसीएफ रोलर बैरिंग की 06 नग ब्रास गेज (रेल सम्पत्ति) चोरी कर ले जाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पकड़े गए आऱोपियों ने अपने नाम रज्जाकखाॅन पुत्र स्व0 घसीटे खाॅन नि0 पुलिया नं0 09 शेखू के किराये के मकान में थाना प्रेमनगर जिला झांसी उ0प्र0 एवं अंगद राजपूत पुत्र आनन्द सिंह नि0 ग्राम कोटी चमरुआ थाना बबीना जिला झांसी उ0प्र0 बताया। दोनों आरोपी वर्कशाप के कान्ट्रैक्टर गिरधर गोपाल दुबे के लेबर हैं जो वर्कशाप के अन्दर से कचरा टैक्टर टाॅली के माध्यम से बाहर डंप करते हैं। दोनों कचरे की आड़ में रेेल सम्पत्ति चोरी कर ले जा रहे थे।

आरोपियों के विरूद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट कारखाना झांसी पर अ0क्र0 01/2020 अन्तर्गत धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट बनाम रज्जाक खान आदि का मामला पंजीकृत किया गया।

चोरित व बरामद रेल सम्पत्ती-  एक सफेद रंग के प्लास्टिक की बोरी में आईसीएफ रोलर बैरिंग की 06 नग ब्रास गेज वजन लगभगः- 06 किग्रा0 व एक ट्रैक्टर-ट्राली (सोनालिका) नं0 यूपी 93 जे 0299.