झांसी। मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन) के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन राजेन्द्र कुमार तिवारी  द्वारा पं. दीनदयाल सभागार से एंटी रोमियो स्क्वाएड मोबाइल वाहन एवं महिला शक्ति मोबाइल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी दिनेश कुमार पी0 के निर्देशन में कोविड-19 से बचाव एवं पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं को सहज महसूस कराने हेतु प्रारंभिक मदद के लिये प्रत्येक थानास्तर पर बनाये गये महिला हेल्प डेस्क के शहर कोतवाली झाँसी का निरीक्षण किया गया।

उक्त कार्यक्रम के मौके पर मिनिस्ती एस (महानिरीक्षक स्टाम्प एवं पंजीयन उ0प्र0 शासन लखनऊ), सुभाष चन्द्र शर्मा (आयुक्त झाँसी मण्डल झाँसी),  सुभाष सिंह बघेल (पुलिस महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी), आन्द्रा वामसी (जिलाधिकारी झाँसी), दिनेश कुमार पी0 (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी), राहुल मिठास (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण), विवेक त्रिपाठी (पुलिस अधीक्षक नगर) व क्षेत्राधिकारी नगर राजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।