झांसी। जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में पत््नी से अवैध संबंधों के शक में पति ने एक युवक की लाठी-डंडों से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया है कि ललितपुर जिले के रुपाकला थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय राकेश रायकवार की झांसी के बड़ागांव थानान्तर्गत ग्राम बछौनी में मौसी रहतीं हैं। परिजनों ने बताया कि मौसी के घर आने-जाने के दौरान राकेश की गांव की ही सुमन नाम की महिला से दोस्ती हो गई। राकेश और सुमन की यह दोस्ती महिला का पति पसंद नहीं करता था। उसने विरोध करना शुरु कर दिया, लेकिन इसका दोनों पर कोई असर नहीं हुआ। इससे पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह होने लगा। उसने राकेश को सबक सिखाने की तैयारी कर ली। महिला के पति ने धोखे से राकेश को गांव बुलाया और गांव के बाहर एक कम्पनी के टावर के पास ले जाकर लाठी-डंडों से उसे पीटना शुरु कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।













