कई स्पेशल ट्रेन का संचालन

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत यात्रियों को और भी अधिक  सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निम्नलिखित स्पेशल गाड़ियों का संचालन तथा गाडी संख्या 01125/01126 एवं 02125/02126 को बरनगर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है।

गाड़ी सं 02448/02447 हजरत निजामुद्दीन से मानिकपुर यूपी संपर्क क्रांति सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन) का संचालन 20 अक्टूबर से 

– गाडी संख्या 02448 हजरत निजामुद्दीन से मानिकपुर के मध्य दिनांकः 20.10.20 से 30.11.20 तक (प्रतिदिन) कुल 42 ट्रिप्स के लिए संचालित की जाएगी I इसी प्रकार गाडी संख्या 02447 दिनांकः 21.10.20 से 01.12.20 तक (प्रतिदिन) कुल 42 फेरे हेतु मानिकपुर से हजरत निजामुद्दीन के मध्य संचालित की जाएगी I

               -: गाडी संख्या  02448/47 की समय-सारणी व ठहराव निम्नानुसार रहेंगे :-

गाडी सं 02448

 

 

स्टेशन

गाडी सं 02447

 

आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
2010 हज़रत निजामुद्दीन 0525
2153 2155 मथुरा 0259 0301
2255 2300 आगरा 0210 0215
0205 0215 झाँसी 2255 2305
0316 0318 मऊरानीपुर 2113 2115
0341 0343 हरपालपुर 2050 2052
0414 0416 कुलपहाड़ 2021 2023
0435 0437 महोबा 2000 2002
0545 0550 बांदा 1855 1900
0615 0617 अतर्रा 1823 1825
0644 0649 चित्रकूट 1752 1757
—- 0830 मानिकपुर 1725

 इस ट्रेन के शुरू हो जाने से बुंदेलखंड क्षेत्र से यात्रियों को दिल्ली की ओर यात्रा करना आसान हो जाएगा। यात्रियों को सूचित किया जाता है, की अभी यह सुविधा मात्र आरक्षित यात्रियों के लिए प्रारम्भ की जा रही है I

गाड़ी सं 01125/01126 ग्वालियर-रतलाम के मध्य स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 04 दिन) का बरनगर स्टेशन पर ठहराव 

– गाडी संख्या 01126 ग्वालियर से रतलाम के मध्य दिनांकः19.10.20 से (प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार तथा शुक्रवार) अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी I इसी प्रकार गाडी संख्या 01125 दिनांकः 18.10.20 से (प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार तथा रविवार) रतलाम से ग्वालियर के मध्य अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी I गाडी संख्या 01125/26 को बरनगर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है :

               -: गाडी संख्या  01125/26 की समय-सारणी व ठहराव निम्नानुसार रहेंगे :-

गाडी सं 01126  

ग्वालियर – रतलाम

 

स्टेशन

गाडी सं 01125

रतलाम – ग्वालियर

आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
1930 ग्वालियर 0747
0755 0820 इंदौर 1935 2000
0909 0911 फतेहाबाद 1823 1825
0943 0945 बरनगर 1750 1752
1045 रतलाम 1710

 गाड़ी सं-02126/02125 भिंड-रतलाम के मध्य स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 03 दिन) का बरनगर स्टेशन पर ठहराव :

– गाडी संख्या 02126 का संचालन भिंड से रतलाम के मध्य दिनांकः 18.10.20 से (प्रत्येक बुधवार, शनिवार, तथा रविवार) अग्रिम सूचना तक किया जायेगा I इस प्रकार गाडी संख्या 02125 दिनांकः 20.10.20 से (प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार तथा शनिवार) रतलाम से भिंड के मध्य अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी I -: गाडी संख्या  02125/02126 की समय-सारणी व ठहराव  :-

गाडी सं 02126  

भिंड – रतलाम

 

स्टेशन

गाडी सं 02125

रतलाम – भिंड

आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
1700 भिंड 0950
0755 0820 इंदौर 1935 2000
0909 0911 फतेहाबाद 1823 1825
0942 0944 बरनगर 1750 1752
1045 रतलाम 1710