 । उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत झांसी डाउन यार्ड में शनिवार को तड़के 3:30 बजे स्पेशल सीमेंट लोडेड मालगाड़ी का एक बैगन पटरी से उतर गया। हालांकि इस घटनाक्रम से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है। घटना के पीछे बैैंगन के चक्कों में खराबी बताया गया है।
। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत झांसी डाउन यार्ड में शनिवार को तड़के 3:30 बजे स्पेशल सीमेंट लोडेड मालगाड़ी का एक बैगन पटरी से उतर गया। हालांकि इस घटनाक्रम से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है। घटना के पीछे बैैंगन के चक्कों में खराबी बताया गया है।
दरअसल, सतना से चल कर आगरा की ओर जा रही स्पेशल सीमेंट लोडेड मालगाड़ी 17 अक्टूबर को तड़के लगभग 3:30 बजे झांसी डाउन यार्ड से निकल रही थी तभी अचानक इंजन से 33 वीं बैैंगन पटरी से उतर गया। इसकी सूचना मिलते ही अफरातफरी मच गई। हालत की गम्भीरता को देखते हुए प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर सुरक्षा की दृष्टि से गाड़ियों का आवागमन कुछ समय के लिए बंद किया गया था। 5:40 पर ए आर टी द्वारा बैगन को रीरेल कर दिया गया। इस घटनाक्रम में रेलवे यातायात बाधित नहीं हुआ है। इस घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंप दी गई है। घटनाक्रम के पीछे प्रथमदृष्टया बैगन केेेे चक्कोों में गड़बड़ी माना जा रहा है।
 
		











