झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर श्रीप्रकाश द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी सदर संग्राम सिंह के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना रक्सा प्रभारी निरीक्षक रक्सा रूप कृष्ण त्रिपाठी, उप निरीक्षक मुनेन्द्र पाल सिंह, दुर्गा प्रसाद, कांस्टेबिल अदील अहमद, विनय कुशवाहा, अमित कुमार पाण्डेय की टीम ने मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे २५ हजार रुपए के ईनामिया व हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्त बहादुर यादव निवासी ग्राम सिमरा रक्सा को आज बाजना प्रतीक्षालय के निकट से बंदी बना लिया।
बताया गया है कि ३ नवम्बर १८ को थाना रक्सा के ग्राम सिमरा में संजीव सिंह को मारपीट कर घायल अवस्था में मप्र की सीमा में फेंक दिया गया था। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। इस प्रकरण में मृतक के पिता शेर सिंह निवासी सिमरा की तहरीर पर थाना रक्सा में विविध धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामले में नामजद अभियुक्त बहादुर यादव निवासी सिमरा वांदित चल रहा था जबकि इस प्रकरण से सम्बन्धित अभियुक्त लखपत यादव, अमित यादव, अजय यादव, साहब सिंह, रवि, राजकुमार, धीरेन्द्र, अंकुश, नवाब सिंह, योगेश सिंह, जबर सिंह आदि ११ अभियुक्तों को बंदी बना कर जेल भेजा जा चुका है।