झांसी। आरकेटीए के महामंत्री अमर खान और आगरा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष करतार सिंह, झांसी मंडल के मंडल सचिव हंस राज मीना अपने सैकड़ों सहयोगियों के साथ एनसीआरईएस के मण्डल कार्यालय शुक्ल सदन पर उपस्थित हुये और आगामी मान्यता के चुनाव में एनसीआरईएस को पूरा सहयोग देने का वादा किया। इस अवसर पर आरकेटीए के महामंत्री ने कहा कि हमारी एकता आने वाले चुनाव में पूर्ण रूप से प्रदर्शित होनी चाहिए और एनसीआरईएस को एनसीआर जोन में एकमात्र मान्यता प्राप्त संगठन के रूप में स्थापित करना है।
इस अवसर पर संघ के मण्डल अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने आरकेटीए की मांगों को प्रमुखता के साथ समाधान कराने का आश्वासन दिया। मंडल सचिव वीजी गौतम ने एनएफ आईआर/एनसीआरईएस द्वारा ट्रेक मेन्टेनर्स कैटेगरी के लिए किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। सभा में हंस राज मीना, उमेश रायकवार के अलावा संघ के विद्युत लोको शाखा सचिव भानु चन्देल, एसी डीजल शाखा सचिव राजेश गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किये। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष आरपी शुक्ला, मंडल संगठक टीपी सिंह, प्रशासनिक लेखा शाखा के सचिव सुरेश राय, नीरज दुबे, शुभम निरंजन, उमेश रायकवार, भूपेन्दर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।