झांसी । इण्डियन रेलवे लोको रनिंगमेंन आर्गेनाइजेशन ( IRLRO ) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का आलोक वर्मा को सर्व सम्मति से नार्थ सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन का केन्द्रीय अध्यक्ष चुना गया ।
उक्त जानकारी देते हुए वर्कर्स यूनियन के सहायक महामंत्री व मीडिया प्रभारी सैय्यद इरफात अली ने बताया कि 29 सितम्बर को झाँसी में केन्द्रीय उपाध्यक्ष कामरेड बृज किशोर उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में विगत दिनों वर्कर्स यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष का. एस.पी.एस. यादव के आकस्मिक निधन पर दुःख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर यादव जी के निधन से रिक्त केन्द्रीय अध्यक्ष के किये चुनाव कराने का निर्णय लिया गया ।
वर्कर्स यूनियन के महामन्त्री का मनोज पाण्डेय की उपस्थिति में इण्डियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के संयुक्त महामन्त्री व वर्कर्स यूनियन के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष का संजय तिवारी व इण्डियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के उपाध्यक्ष व एक्टू के राष्ट्रीय सचिव का कमल उसरी की देख- रेख में सम्पन्न चुनाव में झांसी में चीफ टी.एल.सी. के पद पर कार्यरत, IRLRO के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड आलोक वर्मा को सर्व सम्मति नार्थ सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन का केन्द्रीय अध्यक्ष चुना गया ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुये वर्कर्स यूनियन के महामन्त्री का मनोज पाण्डेय ने बताया कि कामरेड आलोक वर्मा आठ वर्ष तक इण्डियन रेलवे लोको रनिंग मेंन आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष रहे हैं साथ ही साथ रेल मैनुअल की ज़बरदस्त जानकारी है। कर्मचारी नेता मनोज ने कहा कि आलोक वर्मा के साथ होने से रेल बचाओ जनान्दोलन को मजबूती मिलेगी ।
केन्द्रीय अध्य्क्ष चुने जाने पर आलोक वर्मा को बैठक में मौजूद गिल्बर्ट रॉबर्ट, बृज किशोर उपाध्याय, कमल उसरी, संजय तिवारी, अरविन्द राय, दिलीप यादव, सैय्यद इरफात अली, अनूप सक्सेना, डी. के. राज, ए. के. चिश्ती, आर. के. साहू, मनोहर सिंह, राहुल पचौरी, अजय मधेसिया, अम्बरीश त्रिपाठी, सुशील देवी, नरेश कुमार मिश्र, हरिबंश पाण्डेय, शुभम पचौरी, आदि ने बधाई दी।