• ओवर ब्रिज के नीचे विकास कार्योंमेंं लापरवाही बनी समस्या
    झांसी। सीपरी बाजार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संतोष साहू ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुये बताया कि सीपरी बाजार में पिछले छह वर्षों से सेतु निगम एवं रेलवे निर्माण विभाग द्वारा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे क्षेत्र में सड़क, फुटपाथ, नली, बिजली के खम्भे, स्ट्रीट लाइटें आदि के साथ-साथ यातायात व्यवस्था भी पिछले छह वर्षों से ध्वस्त चली आ रही है जबकि एक वर्ष पूर्व सेतु निगम द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। व्यापार मण्डल द्वारा लम्बे समय से मांग करने के कारण वर्तमान में विकास कार्य प्रारम्भ किये जा रहे हैं जिससे सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराया है।
    नगर निगम द्वारा इस क्षेत्र में पहले दस इंच मोटी आरसीसी सड़क बनाने का टेण्डर किया गया तथा जिसे बाद में १६ इंच मोटा बना दिया गया जिसे एक ओर की रोड बनकर ही रह गयी है दूसरी ओर की रोड का स्टीमेट रिवाइस के कारण काम बंद पड़ा है। वर्तमान समय में इस क्षेत्र में नगर निगम द्वारा दोनों ओर नाली बनाने का कार्य आधा अधूरा हो चुका है, किन्तु आरसीसी सड़क डालने के पूर्व डामर रोड को भी नहीं खोदा गया जिससे नगर निगम द्वारा बनायी गयी नलियां रोड से डेढ़ फुट नीची हो गयी। निर्माणाधीन नाले को अनावश्यक अत्यधिक टेड़ा बनाया जा रहा है इसमें कई जगह यू टर्न तक बनाये जाये जा रहे हैं जिसकी वजह से पानी का निकास भविष्य में कतई सुचारू नहीं रहेगा। उन्होंने उक्त समस्याओं के समाधान करने व शुलभ शौचालय के ऊपर कन्ट्रोल रूम के लिये कमरे का निर्माण, एक किलोमीटर के बाजार क्षेत्र में तीन वाटर कूलर लगाने, तीन अलग-अग टैक्सी स्टैण्ड बनाने, ब्रिज को एलईड वाली स्ट्रीट लाइट से सुस’िजत करने की मांग की। व्यापारियों ने बताया कि महानगर की आधी जनसंख्या एवं सीपरी बाजार का व्यापारी उक्त समस्याओं से प्रभावित है धूल प्रदूषण के कारण कई व्यापारी दमे के मरीजों चुके एवं मरने की कगार पर है यदि जल्द ही उक्त विकास कार्य प्रारंभ नहीं कराए गए तो व्यापारी अनशन एवं बाजार बंद करने को मजबूर होगा । ज्ञापन के माध्यम से जल्द से जल्द विकास कार्य प्रारंभ किए जाने तथा दीपावली त्यौहार से पहले कार्य पूर्ण किए जाने की मांग की है । ज्ञापन के दौरान व्यापारी नेता संजय पटवारीए चौधरी फिरोज राकेश दुबेए अबरार अली अब्बू भाई सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे ।