झांसी। बबीना थाना क्षेत्र में सुकुवां ढुकवां बांध पर भांजे का जन्म दिन मनाने गये दो युवक बांध के पानी में डूब गये। जिनमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गम्भीर है। उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
झांसी जिले के प्रेमनगर थानान्तर्गत हंसारी में रहने वाले हेडरी दास के भांजे नितिन का आज जन्म दिन था। जिस कारण हेडरी अपने भाई और परिवार के साथ भांजा नितिन का जन्मदिन मनाने के लिए बबीना थानान्र्तगत सुकुवा ढुकुवां बांध गये थे। जहां हेडरी अपने भाई के साथ बांध में नहा रहा था। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया। यह देख वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर थाना बबीना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें मेडिकल कालेज ले जाया गया, किन्तु वहां एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गम्भीर बनी हुई हैै।












