• कई दुकानों से खाद्य सामग्री व तेल के नमूने संग्रहीत, माल सीज
    झांसी। होली के अवसर पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में छापेमारी की गई। शुक्रवार को तीन जगह छापेमारी कार्यवाही की गई है। जहां नगर क्षेत्र में अभिहित अधिकारी राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में एक टीम ने नन्दनपुरा स्थित एक बेकरी पर छापा मार कर रस्क का नमूना लेकर जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा वहीं ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी करने वाली टीम ने मऊरानीपुर में संजय बेसन व आयल मिल तथा अग्रवाल आयल सेलर के यहां छापा मारकर तेल के नमूने लेकर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किये हैं। बेकरी पर एक लाख अ_ारह हजार रुपये का 295 गत्ते मिस्ब्रांडेड रस्क सीज किया गया तो वहीं मऊरानीपुर में एक लाख पच्चासी हजार रुपये के 22 कुंतल तेल को सीज करते हुए बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। टीम द्वारा छापेमारी करने की खबर से मऊरानीपुर, गुरसरायं व गरौठा बाजार में खाद्य कारोबारी दुकानें बंद कर टोह लेते देखे गए। अभी तक इस अभियान में टीम द्वारा 30 से अधिक नमूने लिए जा चुके हैं। बिजौली में चिप्स, स्नैक्स के यहां 220 गत्ते 158000 रुपए कीमत की खाद्य सामग्री सीज की गई। यहां से मिर्च, नमकीन और मसाले के नमूने लिए गए।
    इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ओरछा गेट बाहर स्थित एक तेल विक्रेता के यहां अवैध खाद्य तेल का भंडारण पकड़ा। यहां सोयाबीन तेल, सरसों का तेल व घी के नमूने लेकर लगभग एक लाख पचहत्तर हजार रुपये की अवैध खाद्य सामग्री सीज की गई। छापामार कार्यवाही अभिहित अधिकारी राजेश द्विवेदी की उपस्थिति में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा की गई।