झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक संजय प्रताप कुशवाहा हमराह आरक्षक राकेश मीना व महिला आरक्षी नीरज के साथ स्टेशन एरिया गश्त कर रहे थे। इसी दौरान किशोरियां क्रमश: न्यू एफ ओबी के पास तथा बुकिंग हाल में परेशान हालत में घूमती मिलीं। पूछताछ करने पर उन्होंने परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर से भागना स्वीकारा। उन्होंने अपने नाम क्रमश: संजना पुत्री प्रहलाद जाटव निवासी मुहल्ला थाना थाटीपुर जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश व निशा पुत्री तालीम निवासी मोहल्ला जेल चौराहा जिला बांदा उत्तर प्रदेश बताया। दोनों ने अपने-अपने घर वापस जाने की इ’छा व्यक्त की। इस पर प्रभ् ाारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्ड लाइन रेलवे झांसी की सदस्य राखी यादव, ऋषभ गौतम, भारती गहलोत की सुपुर्दगी में दे दिया गया।