झांसी। मतदान के चौथे चरण में जनपद में मतदान शांति पूर्वक व निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए मतदान केन्द्र व बूथों पर चौकस सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं। छोटी सी घटना पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी और अफवाहों को फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
सुरक्षा इंतजामों की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि जनपद को 17 कम्पनी बाहर से फोर्स मिला है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए उनके पास लगभग 10 हजार पुलिस बल हैं। जो हर गतिविधि पर नजर रखेगी। अतिसंवेदन शील बूथों पर पैरा मिलेट्री फोर्स तैनात रहेगा। इसके साथ हर थाने से चार मोबाइल टीमें चलेंगीं। जिसमें कुल मिलकर 480 मोबाइल टीमें रहेगीं। जो सूचना मिलते ही 5 से 10 मिनट में बूथों पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि आज चुनाव प्रचार थमते ही लागू धारा 144 का सख्ती से पालन कराया जायेगा। शाम 6 बजे से 48 घंटे के लिए शराब की दुकानें बंद करने के आदेश हैं। यदि कोई भी शराब की दुकान 6 बजे के बाद खुली पाई गई तो कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही क्षेत्र मे फोर्स के साथ पैदल मार्च किया जायेगा। होटल हो या फिर अन्य स्थान सभी जगह चेकिंग की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के समर्थन में जो भी गैर जनपद का व्यक्ति झांसी आया है वह यहां अपने घर वापस चला जायेें।