झांसी। झांसी जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर झांसी प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं, मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी हो इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया गया है। जनपद में 14.74 लाख मतदाता हैं। जिनमें 7, 89, 466 पुरुष, 6, 81, 676 महिला व 67 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
विकास भवन में पत्रकारों को तैयारियों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जनपद में स्थित 941 मतदान केन्द्र में से 242 अति संवेदनशील हैं। इसके साथ ही 1694 मतदान स्थलों में से 596 मतदान स्थल अति संवेदनशील की श्रेणी के हैं। जनपद के 170 मतदेय स्थलों पर बेबकास्टिंग कराई जायेगी। 250 डिजिटल कैमरे लगाये है तथा 186 माईकोआब्जर्वर किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 22 जोनल मजिस्ट्रेट, 142 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। इसके अलावा एफ एस टीमों की संख्या 24, एसएस टीमों की संख्या 36, वीएस टीमों की संख्या 04, एमसीएससी की एक टीम है। साथ ही आदर्श अचार संहिता का पालन कराने के लिए 6 टीमें लगी हुई हैं। जनपद में विधान सभा वार 4694 मतदान पार्टियां मतदान हेतु प्रस्थान करेंगी। इनमें बबीना-385, झांसी नगर-447, मऊरानीपुर-474 तथा गरौठा हेतु 424 पार्टियां हैं। 20 प्रतिशत मतदान कार्मिक आरक्षित रखे गये हैं। समस्त मतदान पार्टियों के कार्मिक 28 अप्रैल को प्रात: 07 बजे विशिष्ट मण्डी, भोजला में पहुंच कर अपनी ड्यूटी कार्ड प्राप्त कर मतदान स्थलों हेतु प्रस्थान करेंगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का नम्बर 050-237400 तथा 4950 है।
माडल बूथ : जनपद में 94 माडल बूथ बनाये गये हैं। जिनमें 7 माडल बूथ बबीना विधान सभा में, 57 माडल बूथ झांसी विधान सभा में, 48 माडल बूथ मऊरानीपुर विधान सभा और 42 माडल बूथ गरौठा विधानसभा बनाये गये हैं। जिससे मतदाता मतदान के लिए प्रेरित हों।
सखी बूथ : प्रत्येक विधाना सभा में 4-4 मतदान स्थल सखी बूथ के रूप में चिन्हित किये गये हैं, जिसमें सभी मतदान कार्मिक महिलायें होंगी।(222-बबीना में 66 नं0 प्राथमिक विद्यालय गुलारा, 223-झांसी में 243 नं00 कार्यालय मंडी परिषद झांसी, 224-मऊरानीपुर में 365 प्राथमिक विद्यालय खरकासानी तथा 225-गरौठा में 366 नं0 प्राथमिक विद्यालय कन्या पा0 गरौठा)
सुरक्षा बल की तैनाती : मतदेय स्थलों पर कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं। इसके तहत जनपद में 944 मतदान केन्द्रों में 98 एसआई0, 373 हेड कांस्टेबिल, 4882 आम्र्ड, 286 अनआम्र्ड कांस्टेबिल, 3388 आम्र्ड होमगार्ड तथा 26.5 सेक्शन सी0ए0पी0एफ 0 लगायी गयी है।