झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान में चल रहे है विश्व पर्यटन दिवस महोत्सव के दूसरे दिन भारत पर्यटन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की 55 टीमों ने प्रतिभाग किया, लिखित परीक्षा के पश्चात पाँच टीमों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया। दो भागों में आयोजित फाइनल राउंड के पहले भाग में वैश्विक एवं समसामयिक मुद्दों व दूसरे भाग में बुंदेली पर्यटन से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिसमें बुंदेलखंड की विरासत व धरोहरों, झील, झरनों, बाँध, महलों व किलों सहित बुंदेली कहावतों पर आधारित प्रश्नों ने प्रतिभागियों की बुंदेलखंड पर्यटन सम्बंधित जानकारियों व ऐतिहासिक महत्व के समझ को चुनौती दी।

आईटीएचएम के निदेशक प्रो०प्रतीक अग्रवाल ने परिणामों की घोषणा की जिसमे प्रथम स्थान पर पूजा चौहान, अभय चौहान, द्वितीय स्थान पर संदर्भ द्विवेदी, रुद्रांक शुक्ला व तृतीय स्थान पर अस्तित्व चंद्रा, कृष्णा यादव रहे, उन्होंने बताया कि प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को क्रमशः 5000रु० 3000रु० व 2000रु० स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र 27 सितम्बर को होने वाले समापन समारोह में प्रदान किया जायेगा।कार्यक्रम समन्वयक डॉ० संजय निभोरिया ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस महोत्सव के अंतर्गत आज “पर्यटन को पुनर्जीवित करने और समावेशी विकास के लिए नवीन दृष्टिकोण की आवश्यकता” विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जायेगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री स्वतंत्र प्रभार नीलकंठ तिवारी मुख्य वक्ता, पूर्व कुलपति जी हिमगिरि विश्वविद्यालय, देहरादून प्रो० एस०सी० बागरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो० हरभजन बंसल रहेंगे तथा तकनीकि सत्र के विशेषज्ञ के रूप में ताज गंगे से अमित टण्डन, सचिव एबीटीयू डॉ० कौलेश कुमार, उपाध्यक्ष ऑरेंज टाईगर हॉस्पिटालिटी शेफ़ भरत अलग व भारत में ओमान एयर के प्रबंधक समीर शर्मा प्रतिभागियों को सम्बोधित करेंगे। इसी क्रम में विश्वविद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों के परिवार के 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए मनोरंजक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

भारत पर्यटन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीयू के कुलानुशासक व विज्ञान संकाय अधिष्ठाता प्रो० आर०के० सैनी व विशिष्ट अतिथि डॉ० डी० के० भट्ट ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों की बुंदेलखंड के इतिहास व पर्यटन में रुचि बढ़ेगी। इस अवसर पर पर्यटन प्रश्नोत्तरी के समन्वयक डॉ जी के श्रीनिवासन विश्व पर्यटन दिवस समारोह के आयोजन सचिव डॉ महेंद्र सिंह प्रो अपर्णा राज प्रो सुनील काबिअ प्रो देवेश निगम डॉ रमेश चंद्रा डॉ सुधीर द्विवेदी डॉ आशीष सेठ मेधा जायसवाल आयुष रंजीत मुकुल खरे सत्या चौधरी एवं विभाग के छात्र छात्राये उपस्थित रहे |