• किशोर भटकते मिला
    झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह हमराह सहायक उपनिरीक्षक संजय प्रताप कुशवाहा व महिला आरक्षी शकुंतला यादव के साथ स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफार्म नम्बर 2-3 पर मिले रेलवे चाईल्ड लाईन सदस्यों के साथ आरपीएफ टीम द्वारा गश्त की गयी। गश्त के दौरान प्लेटफार्म पर तीन किशोरियां सहमी हालत में दिखाई दीं। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि तीनों चचेरी बहनें हैं और परिजनों द्वारा पढ़ाने से मना करने से दुखी होकर बाहर जाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए वह घरों से भाग निकलीं। झांसी आकर उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि कहां जाएं। उन्होंने अपने नाम व पते क्रमश: शिवानी कुमारी, काजल, चांदनी (सभी नाम काल्पनिक हैं) निवासी अंबेडकर नगर टांडा उत्तर प्रदेश बताया। किशोरियों द्वारा बताए गए मोबाइल नम्बर पर उनके परिजनों से बात कर लड़कियों के पकड़े जाने के बारे मेें बताया। परिजनों ने शीघ्र झांसी पहुंचने को कहा। इसके बाद तीनों किशोरियों को प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया गया।
    इसी प्रकार सहायक उप निरीक्षक संजय प्रताप कुशवाहा व आरक्षी धारा सिंह को गश्त के दौरान प्लेटफार्म नम्बर 4/5 पर लड़का अकेला बैठा मिला। पूछताछ करने पर उसने बताया कि घर से गुस्सा होकर भाग आया है। उसने अपना नाम मो0 दिलावर निवासी ग्राम सनकरा थाना बलिया बिलोन जिला कटियार बिहार बताया। बालक को प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया गया।