• कई ई-टिकिट, कम्प्यूटर, प्रिण्टर बरामद
    झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह आरक्षक भानु चंद्र अनुरागी तथा निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झांसी एसएन पाटीदार हमराह स्टाफ द्वारा अवैध ई-टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए सागर सर्विसेज स्टेशन रोड बबीना थाना बबीना जिला झांसी का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान संचालक सागर साहू पुत्र मुन्ना लाल साहू निवासी स्टेशन रोड बबीना के पास भविष्य की यात्रा के दो ई-टिकट (कीमत 905 रुपए) तथा अतीत की यात्रा के 93 ई-टिकट (कीमत 106195 रुपए) के पाए गए। यह टिकिट संचालक के द्वारा 5 पर्सनल यूजर आईडी पर बनाए गए थे। इसके अतिरिक्त जब उसका एसआईबी एकाउंट का डिटेल्स चेक किया गया तो उसमें उसके द्वारा जनवरी 2019 से आज तक आईआरसीटीसी से 325063 रुपए का ट्रांजेक्शन करना पाया गया। मामला आईआरसीटीसी की पर्सनल आईडी से व्यवसायिक रूप से ई-टिकिट बनाने का पाया गया। मौके से आरपीएफ टीम द्वारा टिकिट बनाने में प्रयुक्त कम्प्यूटर, प्रिण्टर आदि बरामद कर लिया। आरपीएफने पकड़े गए संचालक के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट झांसी पर सम्बन्धित धारा में मुकदमा कायम कर बंदी बना लिया।