• विमान पर विराजमान होकर नगर में निकले श्री बांके बिहारी
    झांसी। जिला साहू समाज झांसी के तत्वावधान में डोल ग्यारस के अवसर पर नगर में जलविहार निकाला गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बड़ागांव गेट स्थित साहू समाज रामजानकी मंदिर से किया गया। साहू समाज के लोगों ने रामजानकी मंदिर पर एकत्रित होकर मन्दिर में विराजमान भगवान श्री बांके बिहारी को विमान में स्थापित किया जिसके तत्पश्चात सभी लोग भगवान के विमान के साथ नगर भृमण को निकले। इस दौरान रास्ते मे दर्जनों जगह भगवान का पूजन तथा जलविहार का स्वागत किया गया। भगवान का विमान बड़ा बाजार के रास्ते होकर गांधी रोड, सुभाष गंज, तलैया मोहल्ला, रानी महल, सिंधी तिराहा, कोतवाली, गन्धीगर का टपरा, सर्राफा बाजार, घास मंडी, तिलयानी बजरिया, सागर गेट, लक्ष्मी गेट होते हुए लक्ष्मी ताल पहुंचा। जहां जलविहार कार्यक्रम का समापन किया गया। समारोह में साहू समाज के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, चन्द्रशेखर साहू, सतीश साहू, मिथिलेश साहू, आकाश साहू, डॉ आदित्य साहू, आयुष साहू, अविनाश साहू, वीरू साहू, बबलू साहू, बृजेश साहू, अंकित साहू, महेश साहू, घनश्याम साहू, विनोद साहू, अरुण साहू, सोनू साहू, मनोज साहू, अनिल साहू, मुरारी साहू समेत समस्त साहू समाज मौजूद रहा।