– बसपा के अनेक लोगों ने हाथी छोड़ साइकिल की सवारी की।

झांसी। गरौठा विधानसभा के सपा प्रत्याशी दीप नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग केवल भोली भाली जनता को गुमराह करने का काम करते हैं । प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा को सबक सिखाना है। 10 मार्च से प्रदेश में अखिलेश सरकार आ रही है । उन्होंने कहा कि गरौठा विधानसभा क्षेत्र में फैक्ट्री लगाई जाएंगी और उन फैक्ट्रियों में स्थानीय लोगों को नौकरियां दी जाएंगी। मोंठ, समथर, लोहागढ़, साकिन में जन संपर्क करते हुए सपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा के लोग अखबार और टीवी में आगे हो सकते हैं लेकिन धरातल पर गांव में भाजपा की धूल उड़ गई है। गरौठा विधानसभा में कम से कम 50 हजार से अधिक मतों से समाजवादी पार्टी बिजयी होगी।

शनिवार को मोंठ में एरच कस्बे के बसपा नेता धर्मेंद्र बख्शी की अगुवाई में नगर पंचायत के तमाम पार्षदों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले एरच के बसपा नेता धर्मेंद्र बक्शी, जीतू चौधरी ,पार्षद नगर पंचायत ,राजेंद्र रजक पार्षद नगर पंचायत, राकेश ठाकुर ,मानसिंह वर्मा अभिलाष राणा ,पार्षद नगर पंचायत ने बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर संजय सिरोठिया, दीनदयाल कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, साहव सिंह, हरेंद्र कुशवाहा, वृन्दावन कुशवाहा, अतरसिंह कुशवाहा, हरेंद्र कुशवाहा, अबीतेंद्र चचोधिया, कल्लू खान, फारूक खां, विकी गुर्जर, कन्हिया गुर्जर, कृपाल कुशवाहा, राधालाल कुशवाहा, महिपाल पाल, नवी खां, चुनना खा, देशराज अहिरवार, नीरज चौधरी, रिंकू पांचाल, जगत नारायण महाराज, हरीश कौरव, प्रशांत कौरब, बल्ली कुशवाहा, हरिराम वर्मा, उमेश उदैनिया, अनिल उदैनिया, राघवेंद्र कक्का, राजेन्द्र सिंह परिहार, नंदराम रायकबार, सुनील वरार आदि मौजूद रहे।