बुंदेलखंड कॉलेज के कोठारी हाल को खाली कराने के लिए देंगे ज्ञापन
झांसी। पुरातन छात्र समिति बुंदेलखंड कॉलेज (बीकेडियंस ) की बैठक स्वामी विवेकानंद सभागार में प्राचार्य प्रो एस के राय के मुख्य संरक्षण एवं समिति अध्यक्ष प्रदीप सरावगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य की विशेष उपस्थिति रही।
बैठक में निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय के स्थापना दिवस 12 जुलाई 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे स्वर्ण जयंती सभागार में बुंदेलखंड कॉलेज का स्थापना दिवस एवं पुरातन छात्र सम्मान समारोह भव्यता से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्षों, प्राध्यापकों, जनप्रतिनिधियों, विभूतियों का जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है, उनका सम्मान किया जाएगा। मेधावी छात्र छात्राओं का भी सम्मान होगा।
बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली तथा अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप प्रदान किया गया। इसके साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 27 जुलाई को सुबह 11 बजे बुंदेलखंड कॉलेज के कोठारी हाल को खाली कराने के लिए पुरातन छात्र समिति द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ सुदर्शन शिवहरे, प्रो एल सी साहू, डॉ मनमोहन मनु, नीलू साहू, अनुराधा सिंह, भूपेंद्र आर्य, ओ पी यादव, सन्तराम चौधरी, नन्द किशोर भिलवारे, डॉ चन्द शेखर यादव, बृजेंद्र यादव, नितिन बाजपेई, मुकेश चंद्र अग्रवाल, हरीश लाला, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमित पचौरी, संजय साहू, अंजू गुप्ता, मिलन किशोर गुप्ता, चंद्रभान राय, रानू देवरिया, श्रद्धा यादव, वैशाली कुशवाहा, हर्षना उदय आदि उपस्थित रहे।
संचालन सचिव विवेक कुमार बाजपेई ने किया। अंत में डा अरविंद सिंह परमार ने आभार व्यक्त किया।