Oplus_16908288

झांसी। कचहरी चौराहा – सदर बाजार मार्ग पर थाना नवाबाद क्षेत्र में ब्रांडेड रेडिमेड कपड़े के शोरूम पीटर इंग्लैंड में ऐसी के आउट डोर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग की लपटें शोरूम में कपड़ों तक पहुंच गईं। शोरूम से निकलती आग की लपटों को देख वहां भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां और थाना सदर बाजार सहित नवाबाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

नवाबाद थाना क्षेत्र के सदर बाजार रोड पर पीटर इंग्लैंड के नाम से ब्रांडेड रेडिमेड कपड़े का शोरूम है। मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे अचानक शोरूम के दूसरी मंजिल पर लगे ऐसी के आउट डोर में शॉर्ट सर्किट हो गया। शॉर्ट सर्किट से निकली आग की चिंगारी शोरूम में रखे कपड़ों में जा गिरी जिससे कपड़ों में भीषण आग लग गई। आग की बड़ी बड़ी लपटे निकलने लगी। शोरूम से आग की लपटों को देख वहां भगदड़ मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां व सदर व नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन इस घटना में लाखों का माल जलकर राख हो गया। इस  घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय के मुताबिक करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया सका। प्रारंभिक छानबीन में शार्ट सर्किट की वजह सामने आई है।