कब्जे से 3 तमंचे, 3 खोखा, 3 जिन्दा कारतूस व 36,250 रुपये, घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद

झांसी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही व एनकाउंटर के क्रम में सोमवार को रात को थाना नवाबाद क्षेत्रान्तर्गत थाना नवाबाद पुलिस व स्वाट की संयुक्त चेकिंग के दौरान करगुवां भगवन्तपुर के कच्चे रास्ते पर मो0 बरिया की पहाडिया पर हुई पुलिस मुठभेंड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक बदमाश विपिन पुत्र अशोक निवासी कंजड कॉलोनी, नया पटेल नगर, थाना-कोतवाली उरई, जिला- जालौन के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।

घायल बदमाश को हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया तथा अभियुक्त कमल पुत्र बब्लू व दीपक निवासीगण कंजड कॉलोनी,नया पटेल नगर, थाना-कोतवाली उरई जालौन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 3 तमंचे, 3 खोखा, 3 जिन्दा कारतूस व 36,250 रुपये, घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद कर लिए।

गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा 8 जून को ई-रिक्सा से गोविंद चौराहा से टायर लेने जा रहे अरविन्द राजपूत पुत्र राजाराम राजपूत निवासी गुमनावार थाना नवाबाद जनपद झाँसी की जेब काटकर 40 हजार रुपये व अन्य कागजात निकाल कर फरार हो गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना नवाबाद में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।