छात्र से कालेज से उड़ाए 2 डेस्कटॉप, 1 लैपटॉप, 12 टैबलेट आदि बरामद
झांसी। सीबीआईटी (बुन्देलखण्ड प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी संस्थान) से उड़ाए गए डेस्कटॉप, लेपटॉप टेकलेट चोरी प्रकरण में पुलिस टीम के हत्थे ऐसा चोर चढ़ा जिसने सभी को हतप्रभ कर दिया। पुलिस ने कालेज के बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र को कालेज से चुराए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह उन्हें बेचने जा रहा था ताकि अपनी फीस जमा कर सके।
दरअसल, सीबीआईटी से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी हो रहे थे। इस मामले में संस्थान के कुलसचिव डॉ विमल किशोर ने थाना नवाबाद में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कालेज के लैब का ताला काट कर 2 डेस्कटॉप, 1 लैपटॉप, 12 टैबलेट, चार्जर, की बोर्ड, दो बीसीआर केबिल, एक पावर बोर्ड चोरी जाना बताया गया था। पुलिस इसकी जाँच में पुलिस जुटी हुई थी।
सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त कालेज के गेट के पास से कालेज के बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र प्रशांत कुमार निवासी विनय खंड गोमती नगर लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के उपकरण बरामद कर लिए। पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास कालेज की फीस जमा करने के पैसे नहीं थे। फीस का इंतजाम करने के लिए उसने कालेज के लैब का ताला काट कर उक्त उपकरण चुराए और उन्हें बेचने जा रहा था।
उसका कहना था कि उसे स्कालर नहीं मिल पाई जिससे कालेज की फीस जमा नहीं कर पा रहा था। मजबूर होकर उसने चोरी का रास्ता चुना। सही मायने में यदि समय रहते स्कालर मिल जाती तो छात्र को चोरी का रास्ता नहीं चुनना पड़ता और उसका भविष्य अंधकारमय नहीं होता।