झांसी। प्रभारी चाइल्ड लाइन शहर प्रीति त्रिपाठी ने बाल कल्याण समिति कार्यालय में उपस्थित होकर बताया कि समथर में एक परिवार द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री का 17 जनवरी को विवाह किये जाने की उन्हें सूचना प्राप्त हुई है। इस पर बाल कल्याण समिति राजीव शर्मा ने समिति के सभी सदस्यों कोमल सिंह, परवीन खान व दीप्ति सक्सेना से कार्यवाही करने का निर्णय लिया। इसके तहत तत्काल कार्यवाही हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक को सूचित करते हुए प्रभारी चाइल्ड लाइन प्रीति त्रिपाठी एवं जन साहस के समन्वयक को मौके पर पहुँच कर वस्तुस्थिति का पता लगाने एवं समथर पुलिस से समन्वय कर बाल विवाह रूकवाने के निर्देश दिये गये।

प्रभारी निरीक्षक थाना समथर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वधू पक्ष के सभी लोगों ने बुलवा लिया गया। चूँकि बालिका ने कक्षा 5 के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और आधार कार्ड बालिका की आयु मात्र 15 वर्ष थी। थाना प्रभारी व चाइल्ड लाइन प्रभारी द्वारा वार्ड नं0 13 के निवासी बालिका के सभी परिवार जनों को किशोर न्याय अधिनियम एवं बाल विवाह अधिनियम की जानकारी दी गयी जिस पर वधूपक्ष पूरी तरह संतुष्ट हो गया और उन्होंने बाद से आने वाली बारात को समथर आने से रोक दिया। इस प्रकार बाल विवाह होने से रूक उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर ही बालिका का विवाह करने का आश्वासन दिया।

इस कार्यवाही के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना समथर चाइल्ड लाइन प्रभारी प्रीति त्रिपाठी, सिपाही ज्योति, जन साहस संस्था से मुकेश एवं उर्मिला समथर में उपस्थित रहे।