कमरे से नशे में चूर पति और ब्वॉयफ्रेंड पकड़े गए 

झांसी। बसपा सरकार में प्रदेश के पूर्व मंत्री के भाई की बहू की उस समय हत्या कर दी गई जब वह अपने पति व प्रेमी के साथ घर के बंद बेडरूम में दारू पार्टी कर रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई और कमरे में ही नशे में धुत्त महिला का पति और ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला की आंख और शरीर पर चोट के निशान मिलने से संभावना है कि महिला के साथ जबरदस्ती की गई। फिलहाल, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इस घटनाक्रम को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। पड़ोसियों की मानें तो इस घर में आए दिन पति-पत्नी के बीच शराब पीकर झगड़े होने से परेशान थे।

बसपा शासनकाल में राज्य मंत्री रहे रतनलाल अहिरवार का भतीजा रविन्द्र पुत्र तुलसी दास अपनी पत्नी संगीता अहिरवार (36) एवं 12 साल की बेटी और 9 साल के बेटे के साथ लक्ष्मी गेट में रहता था। पुलिस के मुताबिक, घटना के पूर्व संगीता से मिलने रोहित वाल्मिकी शराब लेकर आया। वह अक्सर संगीता से मिलने आता था। इस दौरान पति रविंद्र भी घर पर मौजूद था। तीनों बेडरूम का दरवाजा बंद करके शराब पीने लगे। करीब एक घंटे तक तीनों ने शराब पी। कुछ देर बाद अंदर से मारपीट एवं गाली-गलौज की आवाज आने लगी।

मृतका की बेटी ने जैसे ही कमरे से मारपीट की तेज आवाज सुनी तो वह कमरे की तरफ गई किंतु कमरा अंदर से बंद था। इसके बाद में उसने घर में रहने वाली किराएदार के फोन से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जैसे ही कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो सभी के होश उड़ गए। कमरे में महिला, पति और बॉय फ्रेंड तीनों पड़े हुए थे। कमरे में शराब की बोतल, गिलास और खाने का समान फैला था। महिला की मौत हो चुकी थी, जबकि पति और ब्वॉयफ्रेंड नशे की हालत में थे।

बेटी ने पुलिस को बताया कि घर पर पवन खटीक, कल्लू और रोहित शराब की चार बोतले लेकर आए थे। उसे किसी ने पैसे देकर बाहर खाने की चीजें लेने भेज दिया। इसके बाद पिता, मां और सभी लोगों ने शराब पी। पवन खटीक और कल्लू चले गए जबकि रोहित घर पर रुक गया। जब दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं खुला तो पड़ोसी को फोन कर बताया। पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में देखा कि पिता सोफे पर पड़े थे वहीं मां और रोहित बेड पर आपत्तिजनक स्थिति में थे।

महिला के चेहरे-आंख पर चोट के निशान

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की आंख और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। इससे पता चलता है कि मौत से पहले महिला के साथ जबरदस्ती की गई होगी। कमरा बंद करके तीनों शराब पी रहे थे। इसी बीच झगड़ा हुआ और यह हत्या कर दी गई। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नशा उतरने पर पकड़े गए पति व प्रेमी से पूछताछ की गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार आए दिन इस घर में शराब पार्टी और झगड़ा होता रहता था। पुलिस भी शिकायत पर आते आते परेशान हो गई थी। घर में अलग-अलग तरह के लोगों का आना-जाना लगा रहता था। पूर्व मंत्री के रिश्तेदार होने के डर से कोई कुछ नहीं बोल पाता था।