पुलिस ने छह आरोपी किए गिरफ्तार
झांसी। जिले के पूँछ थाना क्षेत्र में रविवार रात हुई एक घटनाक्रम ने सभी को हैरान कर दिया है। शराब के नशे में धुत दबंगों ने एंबुलेंस के सामने अपनी लग्जरी गाड़ी खड़ी कर सड़क पर ही शराब पार्टी शुरू कर दी। जब एंबुलेंस चालक ने मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए रास्ता मांगा तो दबंगों ने न केवल अभद्रता की, बल्कि चालक और परिचालक को बेरहमी से मारपीट कर ठहाके लगाए।
यह घटना पूँछ थाना क्षेत्र के मबूसा पुल के पास की है। एंबुलेंस कर्मी बालवीर महिला मरीज को मोंठ अस्पताल ले जा रहा था। इसी दौरान मबूसा पुल के पास कुछ लोग सड़क पर गाड़ी लगाकर सरेआम शराब पार्टी कर रहे थे। एंबुलेंस के रुकने पर जब चालक बालवीर ने उनसे रास्ता देने की विनती की तो मौज मस्ती में खलल होते देख दबंग भड़क उठे। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए एंबुलेंस चालक बालवीर और परिचालक पर हमला कर दिया।
दबंगों से किसी तरह बच कर घायल अवस्था में एंबुलेंस चालक ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों — राजेन्द्र वर्मा, अनिल कुशवाहा, टी शंकर और गंगा प्रसाद — समेत उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। पूँछ थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवा में बाधा डालना और उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट करना बेहद निंदनीय और मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है।