बरुआसागर–निवाड़ी–टहरका स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग व कट-कनेक्शन कार्य
झांसी। मंडल के अंतर्गत वीरांगना लक्ष्मीबाई–बांदा (VGLJ-BNDA) खंड में स्थित बरुआसागर (BWR), निवाड़ी (NEW) एवं टहरका (TKA) स्टेशनों के बीच (21.39 कि.मी.) दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग (NI) एवं कट-कनेक्शन कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके कारण निम्नलिखित गाड़ियाँ का संचालन निम्नानुसार प्रभावित होगा |
रद्दीकरण :
क्रमांक गाड़ी संख्या आवृत्ति दिनांक ट्रिप
01. 11802 प्रयागराज –ग्वालियर प्रतिदिन 13.06.2025 01
02. 11801 ग्वालियर- प्रयागराज प्रतिदिन 13.06.25 01
03 64613 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी –बाँदा मेमू प्रतिदिन 12.06.25, 13.06.25 02
04 64614 बाँदा – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मेमू प्रतिदिन 12.06.25, 13.06.25 02
05 64611 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी –मानिकपुर मेमू
प्रतिदिन 12.06.25, 13.06.25 02
06 64212 मानिकपुर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मेमू प्रतिदिन 13.06.25, 14.06.25 02
मार्ग परिवर्तन :
गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से ना चल कर यह गाड़ी दिनांक 12.06.2025 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, न्यू ललितपुर टाउन, टीकमगढ़, होते हुए खजुराहो जाएगी |
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से ना चल कर यह गाड़ी दिनांक 13.06.2025 को खजुराहो , टीकमगढ़, न्यू ललितपुर टाउन, होते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जाएगी |
रीशेड्यूल :
गाड़ी संख्या 64613 वीरांगना लक्ष्मीबाई –बाँदा मेमू दिनांक-10.06.25 से 11.06.25 तक 12:30 बजे के स्थान पर 13:15 बजे चलेगी |
रेगुलेट :
गाड़ी संख्या 19665 (खजुराहो –उदयपुर) को 10.06.25 से 12.06.25 तक हरपालपुर –टेहरका के बीच 45 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।