एम एल सी डा बाबू लाल तिवारी भी सम्मानित 

झांसी । अखिल भारतीय ब्राह्मण मंच के तत्वाधान में ब्राह्मण समाज, संत समाज ने अंचल अरजरिया को बुंदेलखंड में आम जनमानस की समस्याओं को उठाने और संघर्ष करने के लिए साथ ही राष्ट्रीय लोकदल का प्रवक्ता बनाए जाने पर शेरे बुंदेलखंड रत्न की उपाधि से सम्मानित किया।

इसी तरह बुंदेलखंड की जमीन पर लगातार जनता के समस्याओं को उठाने वाले शिक्षक एमएलसी डॉक्टर बाबूलाल तिवारी का सम्मान भी संत समाज एवं ब्राह्मण समाज के द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिनेश भार्गव, महेश चंद्र गौतम, सक्षम चतुर्वेदी, देवेंद्र रावत, पंकज मिश्रा, रस केंद्र गौतम, वीरेंद्र मिश्रा, मनोज गोस्वामी, विवेक गोस्वामी सहित सैकड़ों की संख्या में ब्रह्मजन और संत उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बुंदेलखंड के अंदर एक राजनीतिक चेतना जागृत करने हेतु बड़ी लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया कार्यक्रम का संचालन पंडित रामनारायण शर्मा ने एवं आभार रमाकांत लिटोरिया ने व्यक्त किया।