तालबेहट संवाद सूत्र। रविवार की दोपहर तालबेहट महिला थानाध्यक्ष सन्नो देवी को हाइवे क्रॉस करते समय ग्राम बम्होरी कट के पास तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस घटनाक्रम में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें तालबेहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।
मेडिकल कॉलेज में उन्हें भर्ती कर लिया गया है। सूचना मिलने पर सीओ व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे-44 पर स्थित बम्होरी कट के पास हादसा हुआ है।









