झांसी। मंगलसूत्र, चैन व अन्य सोने के जेवरात छीन कर भागने के मामले में दो आरोपियों की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र विशेष न्यायाधीश (दप्रक्षेअधि०) सुयश प्रकाश श्रीवास्तव की अदालत में निरस्त कर दिए गए।
विशेष अधिवक्ता विपिन कुमार मिश्रा के अनुसार विगत २९ मई को वादी नवल किशोर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह लहरगिर्द में त्रियोदशी से अपनी पत्नी मनीषा व भाभी अर्चना के साथ अपने गांव बरगढ जा रहा था । जैसे ही ग्राम कोट पुलिया के पास पहुंचा तो अचानक चार लोगों ने मोटर साइकिल में डन्डा मार दिया ,जिससे तीनो जमीन पर गिर गए व बदमाश मारपीट करते हुए उसकी भाभी का मंगलसूत्र, चेन व अन्य सोने के जेवरात छीन कर भाग गये । उसने ११२नम्बर पर फोन किया पुलिस के आने के पहले सभी बदमाश भाग गये। श तहरीर पर थाना सीपरी बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया।
दौरान विवेचना अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल बरामद किया गया । उक्त मामले में अभियुक्त आकाश बाल्मीकि पुत्र मुन्ना व शिवम अहिरवार उर्फ भूरा पुत्र संजय निवासी हरिजन बस्ती थाना उन्नाव बालाजी जिला दतिया म०प्र० की ओर से धारा-३९५ ४१२ भादसं० के तहत प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया।