बाइक सवार बदमाशों पर लगाया था चांदी लूटने का आरोप
झांसी। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव गेट क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों द्वारा झपट्टा मारकर 8 किलो चांदी से भरा बैग लूट कर रफूचक्कर की घटना पर पुलिस चकरघिन्नी बन गई। जब पुलिस ने मामले की गहन जांच पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकला।
बताया जाता है कि सर्राफ बीरेंद्र सोनी निवासी अयोध्या पुरी कालोनी की सोने चांदी के आभूषण बनाने की दुकान शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सर्राफा बाजार के दीक्षित बाग में है। सर्राफ का नौकर धर्मेंद्र सोनी निवासी बड़ागांव गेट आज अपने घर से लगभग छह किलो चांदी को एक बैग में रख कर मोटरसाइकिल से दीक्षित बाग स्थित दुकान पर जा रहा था। रास्ते में बड़ागांव गेट क्षेत्र में पीछे लगे बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोका और चांदी से भरे बैग को लूट कर आतंकित करते हुए रफूचक्कर हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस व सर्राफ आदि मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। क्षेत्राधिकारी नगर ने भी सूचना देने वाले नौकर से पूछताछ की। पुलिस की गहन छानबीन में पता चला कि लूट हुई ही नहीं। नौकर की नियत बदल गई तो उसने चांदी हड़पने के लिए लूट की कहानी रची। अब पुलिस को नौकर के खिलाफ चांदी हड़पने की सर्राफ की तहरीर का इंतजार है।