झांसी। आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झांसी महानगर कार्यालय में सोमवार को प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में झांसी विभाग के विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने कहा की 1 जुलाई से 5 जुलाई तक विद्यार्थी परिषद छात्र संवाद अभियान चलाएगी जिसमें झांसी महानगर के 10 हजार से लेकर 15 हजार छात्रों से संवाद करेगी। एवं विद्यार्थी परिषद का 73वां 9 जुलाई को राष्ट्रिय छात्र दिवस के रूप में मनाएगी।

इसमें 173 वृक्ष लगाए जाएंगे जिसके तहत वृक्ष मित्र अभियान चलाया जाएगा। पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रश्न-उत्तर प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, संघोष्टि एवं अन्य विषयों को लेकर 9 जुलाई को कार्यक्रम किए जाएंगे।
बैठक में विधार्थी परिषद की प्रान्त उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता, राष्ट्रिय कार्यकरिणी सदस्य समरेंद्र प्रताप सिंह,पंकज शर्मा, जयवर्धन मिश्रा, अमृतराज पटेल, प्रशांत कुशवाहा, अंकित श्रीवस्तव, जयदीप सोनी, मोनिका वर्मा, साक्षी वर्मा, शादाब खान उपस्थित रहे।