Jhansi । आशीष अग्रवाल निवासी जवाहर चौक, झा़सी द्वारा 10 जून को अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन 1,21,200 रुपये की ठगी होने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र परिक्षेत्रीय साइबर थाना में दिया गया। प्रार्थना के आधार पर अपराध की रोकथाम एवं अनावरण हेतु् अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर उ0प्र0 लखनऊ सुभाष चन्द्र एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झॉसी परिक्षेत्र, झॉसी जोगेन्द्र कुमार के मार्ग दर्शन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी  शिवहरी मीणा एवं पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ डॉ0 त्रिवेणी सिंह के निर्देशन में ्पुलिस अधीक्षक, नगर/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम पुलिस थाना झाँसी विवेक त्रिपाठी एवं पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम पुलिस थाना झाँसी ् धर्मराज यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाने पर प्राप्त शिकायत में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह परिक्षेत्रीय साइबर थाना झांसी मय टीम को अपराध के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु आदेशित किया गया। जिसके सम्बन्ध में शिकायकर्ता के बैंक स्टेटमेंट के आधार पर सम्बन्धित नोडल/एजेंसी से सम्पर्क कर तकनीकी साधनों का प्रयोग करते हुये आवेदक के पूरे एक लाख इक्कीस हजार दो सौ रूपये खाते में वापस कराये गये । इस प्रभावित व्यक्ति द्वारा साइबर ठगी के रूपये वापस खाते में आने के उपरान्त अधिकारियों एवं परिक्षेत्रीय साइबर थाना टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।