ग्वालियर । रेलवे ट्रैक, ट्रेन पर खतरनाक अंदाज में मौज मस्ती के लिए रील बनाने वालों को महंगा साबित हो रहा है। आरपीएफ ग्वालियर ने ट्रैक पर रील बनाते दो मनचलों को दबोच कर सबक सिखाया।

20 मार्च को लगभग 16.00 बजे ग्वालियर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत हमराह आ. श्यामू तथा आ. दीपक कुमार क्राइम विंग ग्वालियर को 02 नवयुवक रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाते दिखाई दिए। इस पर टीम ने घेरा बंदी कर दोनों को ताज साइडिंग ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की गई।

पकड़े गए आरोपियों का नाम विकाश कुशवाह व आदेश शर्मा उम्र 18 वर्ष निवासीगण बिरला नगर ग्वालियर बताया गया है। आरपीएफ ने चेतावनी दी है कि रेलवे ट्रैक या ट्रेन में रील बनाना खतरनाक और कानूनन जुर्म है। इस तरह के मनचलों के विरुद्ध आरपीएफ की कार्यवाही जारी है।