5 वर्ष से भांजी के साथ मामा कर रहा था दुष्कर्म
रीवा मप्र (संवाद सूत्र)। मप्र के रीवा जिले में मामा (मां की बुआ का लड़का) द्वारा भांजी के साथ दुष्कर्म कर रिश्तों को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है।
सूत्रों का दावा है कि मामा 5 साल से ब्लैकमेल कर भांजी को हवस का शिकार बना रहा था। आरोप है कि जब भी मामा को भांजी के जिस्म की जरूरत पड़ती थी। तभी वीडियो वायरल करने की आड़ में रेप कर लेता था। लेकिन मामा-भांजी का रिश्ता होने के कारण परिवार के लोगों को किसी भी प्रकार का कोई शक नहीं हुआ। भांजी ने भी लोक लज्जा के डर से किसी के सामने मुंह नहीं खोली। यहां तक की नाबालिग से बालिग बनने तक मामा का जुल्म सहते सहते अज़ीज़ आ गई क्यों कि मामा का कुकर्म बंद नहीं हो रहा था। ऐसे में पीड़ित युवती ने एक दिन परिजनों को आप बीती बताई तो सभी घबरा गये। इसके बाद विश्वविद्यालय थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया। थाने में महिला पुलिस के समक्ष बयान होने के बाद मेडिकल चेकअप कराया गया। अंतत: आरोपी मामा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पटेल ने मीडिया को बताया कि बीते दिनों पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने शिकायत दर्ज कराने आई थी। उसने बताया कि आरोपी मामा के दुष्कृत्य का सिलसिला वर्ष 2017 से शुरू हुआ था। तब पहली बार आरोपी मामा ने किशोरी को घर में अकेला पाकर रेप किया। इसी बीच किशोरी के कुछ वीडियो बना लिए। जिसे कुछ दिनों बाद वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार दुष्कर्म करता रहा। दावा है कि आरोपी मामा दो बार भांजी को लेकर अपने घर भी गया था। वहां भी उसके साथ दुष्कृत्य किया है।
चर्चा है कि वीडियो की आड़ में लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा। अब वर्तमान समय में भांजी की उम्र 21 साल हो गई है। जब मामा ने हद पार कर दी तो पीड़िता ने अपनी मां से पूरी कहानी बताई। जिसके बाद विश्वविद्यालय थाने में आईपीसी की धारा 376, 506 एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट का प्रकरण कायम कर आरोपी को धर दबोचा है










