–  एसएसपी को सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन, कहा कार्रवाई कराएं

झांसी। जनपद में चल रही अनैतिक गतिविधियों को लेकर आज हिंदू जागरण मंच, राष्ट्रभक्त संगठन एवं जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल द्वारा 10 सूत्रीय ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा को सौंपा गया। इस दौरान राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एवं हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री अंचल अड़जरिया ने कहा वर्तमान में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवसायी अमित साहू के ऊपर पुलिस द्वारा एक तरफा कार्यवाही की जा रही है जबकि ऐसे मामलों में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज होना चाहिए, अमित साहू के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए। झाँसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा एवं पत्रकार प्रमेंद्र कुमार पर एक अपराधी द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है जबकि उस पर दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं ऐसे अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जानी चाहिए। साथ ही कोतवाली क्षेत्र में चल रही अनैतिक वसूली के बारे में अंचल अड़जरिया ने कहा कोतवाली क्षेत्र में 18 स्थानों पर अवैध रूप से कच्ची शराब बेची जा रही है जिस पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती, लॉकडाउन के समय कई लोगों को 3 से 4 दिन तक थाने में बिठाए रखा गया जब तक किसी के माध्यम से उनसे वसूली नहीं की गई तब तक उन्हें छोड़ा नहीं गया। जनता से मास्क के नाम पर भी भारी वसूली की जा रही है नई बस्ती चौकी प्रभारी सुरेश यादव का कहना है हम सांसद, विधायक किसी की बात नहीं सुनते हम सरकार के लिए काम करते हैं। कोतवाली क्षेत्र में चार बार हिंदू देवी देवताओं के मंदिरों को तोड़ने का प्रयास किया गया है जिस पर भी पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। शादी के उपरांत मंदिरों का दर्शन करने आई जनता पर भी पुलिस ने रियायत नहीं की उनका भी अनावश्यक रूप से चालान कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी देवेश शुक्ला के आचरण पर सवाल उठाते हुए अंचल अड़जरिया ने कहा कोतवाल का व्यवहार जनसामान्य के लिए निकृष्ट है और अपराधियों व हिस्ट्रीशीटर्स को कोतवाल द्वारा संरक्षण दिया जाता है जिससे उच्चाधिकारियों की छवि धूमिल हो रही है। कोतवाली में काम कर रहे 2 कारखासों के साथ कई चौकी क्षेत्र में प्राइवेट व्यक्तियों को भी कारखास के रूप में रखा गया है जो आए दिन जनता से मामला निपटाने के नाम पर लूट खसोट करते हैं। इन मामले को संज्ञान में लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा सभी मांगों पर जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। इस ज्ञापन के दौरान संगठनों से जिलाध्यक्ष हिंदू जागरण मंच राजेश नायक, जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल के केंद्रीय अध्यक्ष विजय जैन, श्रीराम नरवरिया, पुरकेष अमरया, मनोज कुशवाहा, राजेंद्र दुबे एवं मीडिया प्रभारी अतुल वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।