झांसी। 30 जून को बिना वैध टिकट हीराकुंड एक्सप्रेस के AC कोच में यात्रा कर रहे जीआरपी ललितपुर में तैनात कर्मी और उसकी पत्नी से टिकट मांगने पर डिप्टी सीटीआई कटनी के साथ मारपीट कर ट्रेन से उतार कर थाने ले जाने प्रकरण में टीटीई में ADRM झांसी ने ADG को कार्रवाई को पत्र लिख कर कठोर कार्रवाई को कहा है। इससे जीआरपी में खलबली मची हुई है।
दरअसल, ऑन ड्यूटी डिप्टी सीटीआई पर जीआरपी ललितपुर स्टाफ द्वारा हमला करने के मामले को रेल प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए एडीजी (जीआरपी) से सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई को कहा है। इस घटनाक्रम से चैकिंग स्टाफ में आक्रोश है।
पत्र में ADRM परिचालन नंदीश शुक्ला ने लिखा है कि 30 जून 2025 को ट्रेन संख्या 20808 में घटित घटनाक्रम अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय घटना है। ललितपुर स्टेशन पर दिनेश कुमार डिप्टी CTI/कटनी, जो अपने आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे, पर जीआरपी ललितपुर कर्मचारी संदीप कुमार हेड कांस्टेबल ने हमला किया, जो बिना वैध टिकट के AC कोच में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। विवाद के दौरान टीटीई दिनेश कुमार को जबरन ट्रेन से उतार दिया गया। इसके अलावा उन्हें कटनी पहुंचने तक लावारिश और मानवरहित छोड़ दिया गया। ये जानने के लिए ललितपुर स्टेशन के CCTV की जांच की जा सकती है। ये आचरण का गंभीर उलंघन है और ट्रेन संचालन की सुरक्षा व कार्यप्रणाली दोनों खतरे में डालता है।
पत्र में लिखा है कि यह बेहद चिंताजनक है कि बिना किसी आधिकारिक सूचना के या प्रक्रिया का पालन किए एक ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मचारी के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया। इस तरह की हरकतें न केवल प्रोटोकॉल के खिलाफ हैं, बल्कि पूरी तरह से अस्वीकार व निंदनीय हैं। ड्यूटी के दौरान टिकट जांच कर्मी पर हमला करने में शामिल सभी जीआरपी कर्मियों पर कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध है।
ADRM परिचालन श्री शुक्ला ने ADG जीआरपी को तीन बिंदुओं पर आदेश जारी करने के लिए भी पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि मारपीट के मामले में शामिल सभी कर्मियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। सभी जीआरपी कर्मियों को आवश्यक निर्देश जारी करें कि वह बिना वैध टिकट के ट्रेनों में प्रवेश न करें। विशेषकर तब, जब वह गैर ड्यूटी या परिवार के साथ यात्रा कर रहे हों। निर्देश जारी करें कि बिना ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी को बिना उचित प्राधिकार या प्रक्रिया के ट्रेन से नहीं जाना चाहिए।
अपर मण्डल रेल प्रबंधक परिचालन नंदीश कुमार ने टीटीई के साथ जीआरपी द्वारा की गई मारपीट के मामले में साफ कर दिया कि अब रेलवे इस प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने ADG को लिखे पत्र में कहा कि इस प्रकार की हरकत अनुशासित सेवाओं की छवि को धूमिल करती हैं। साथ ही विभागों के बीच टकराव भी पैदा करती हैं। इस मामले में त्वरित कार्रवाई से रेलवे और जीआरपी के बीच समन्वय बनाए रखने में मदद मिलेगी।
जांच टीम गठित की गई
पूरे मामले को रेलवे ने गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एक टीम भी गठित कर दी है। मंगलवार को ADG जीआरपी को पत्र लिखने के साथ ही अपर मण्डल रेल प्रबंधक नंदीश शुक्ला ने मंडल स्तर पर जांच कमेटी भी बना दी है। इसमें ACM, CO GRP और ASC RPF को शामिल किया गया है, जो पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट अपर मंडल रेल प्रबंधक को सौंपेंगे।













