Oplus_16908288

ओरछा मप्र। धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा को झांसी से जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे के अंडर पास में वर्षा ऋतु में जल भराव की समस्या आवागमन में परेशानी का सबब बनी हुई है। हालत में सुधार के लिए रेलवे एक बार फिर से इसकी मरम्मत कराने जा रहा है। ऐसे में 2 एवं 3 जुलाई को 24 घंटे के लिए यहां से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अब ओरछा से झांसी और झांसी से ओरछा आने वाले आमजन के साथ ही श्रद्धालुओं को घूम कर आना-जाना पड़ेगा।

उत्तर मध्य रेलवे के सहायक मंडल अभियंता ने एनएच -29 पर ओरछा रेलवे के पास बने हुए अंडर पास की रोड के सरफेस की मरम्मत के लिए प्रशासन से आवागमन को प्रतिबंधित करने की अनुमति मांगी थी। इस पर कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में 2 जुलाई की रात 11 बजे से 3 जुलाई की रात 11 बजे तक इस मार्ग को बंद रखने की अनुमति दी गई है। ऐसे में 24 घंटे के लिए यह मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। विदित हो कि ओरछा को झांसी से सीधे जोड़ने वाला यह प्रमुख मार्ग है। इसी मार्ग से झांसी, ग्वालियर से लेकर दिल्ली तक के श्रद्धालु सीधे ओरछा आते हैं। अब यह मार्ग 24 घंटे बंद रहने पर श्रद्धालुओं को कुम्हर्रा भट्टा गांव होकर आना-जाना पड़ेगा। ऐसे में लोगों को 5 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना होगा।

गौरतलब है कि इस अंडर पास की रेलवे द्वारा तीसरी बार मरम्मत कराई गई है। निर्माण के समय इस पर ध्यान न देने से यहां पर हर समय जल भराव की परेशानी बनी रहती है। बारिश के समय में तो यह परेशानी और भी जटिल हो जाती है। रेलवे द्वारा पहले भी दो बार किए गए काम के बाद इसका स्थाई समाधान नहीं हो सका है और अब तीसरी बार यहां पर मरम्मत की जा रही है। हालांकि इस समस्या के निदान के लिए एक और अंडर पास बनाया जा रहा है।