Oplus_16908288

थाने में धमका कर समझौता पत्र लिखा कर छोड़ा, कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी 

झांसी। डिप्टी सीटीआई दिनेश कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक प म रेल जबलपुर को पत्र लिखकर बताया कि वह 30 जून 25 को ट्रेन संख्या 20808 हीराकुंड एक्सप्रेस से आन ड्यूटी झांसी से कटनी वर्किंग लौट रहा था। ट्रेन के झांसी स्टेशन से चलने के बाद वह चैकिंग के लिए कोच संख्या बी 1 में पहुंचा तो उसने चैकिंग के दौरान एक महिला यात्री से टिकट पूछा। इस पर उसने बताया कि पति के पास है। पति से पूछने पर उसने GRP स्टाफ बताया। टिकट बनाने के लिए कहने पर पर वह उस पर भड़क गया ।

टीटीई ने बताया कि उस जीआरपी स्टाफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि तुम मेरा कुछ भी नहीं कर सकते। कितने आए और कितने चले गए पुलिस एवं उसके परिवार को बिना टिकट चलने से न कोई रोक पाया है, न तुम रोक पाओगे। मैं 40 साल से नही देख रहा है तुम ललितपुर से आगे नहीं जा पाओगे। उसे लगा कि महिला से झूठे शिकायत करा देगा तो वह विडियो रिकार्डिंग करने लगा। तो वह और भड़क गया एवं मोवाईल छीन लिया एवं मारने के लिए हाथ उठा लिया लेकिन तभी कुछ यात्री एवं स्पेयर लौट रहे स्टाफ ने बचाया।

इसके बाद भी उक्त जीआरपी कर्मी दुर्व्यवहार करता रहा। इस पर वह उस कोच से निकल कर दूसरे कोच को चैक करने चला गया। ट्रेन के ललितपुर स्टेशन पर पहुंचने के एक मिनट पहले उक्त जीआरपी स्टाफ व उसकी पत्नी बी 1 से बी 4 में पहुंच गए। जैसे ही ट्रेन ललितपुर स्टेशन पहुंच कर रुकी तभी कई जीआरपी कर्मी कोच में पहुंच गए और उसे पकड़ कर धुनाई कर दी। आरोपी जीआरपी कर्मी उसे ट्रेन से घसीट कर मारते हुए प्लेटफार्म से लेकर थाने ले गये।

थाना में उसका मोबाइल फोन, सरकारी बुक आदि छुड़ा लिया, किसी से सम्पर्क नहीं करने दिया। कुछ देर बाद ललितपुर सीसीआई आदि रेलवे स्टाफ थाने पहुंचा। पीड़ित ने बताया कि थाने में थाना प्रभारी ने समझौते का दबाव बनाते हुए उसे चेतावनी दी कि यदि एफआईआर की कोशिश की तो उसके खिलाफ महिला से रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी और तुम्हारी एफआईआर को कमजोर कर देंगे क्योंकि वह अपने स्टाफ की मदद करेंगे, रेलवे तुम्हारी कोई मदद नहीं करेगा।

इसके बाद उन्होंने अपनी मर्जी के मुताबिक समझौता लिखा कर मोबाइल फोन व सरकारी कागजात, बैग आदि लौटा दिया। इस मामले में पीड़ित ने कार्रवाई की गुहार लगाई है।

इस मामले की सूचना ललितपुर सीटीआई ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक झांसी को पत्र लिखकर दे दी है। इधर मामले के संज्ञान में आने पर झांसी व जबलपुर चैकिंग स्टाफ में आक्रोश है। एनसीआरएमयू झांसी मंडल के नेता का एच एस चौहान ने बताया कि यदि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।