पुलिस की तत्परता से एक और शिकार होने से बचा
झांसी। विधि की छात्रा ने पुताई करने वाले प्रेमी के साथ मिल कर सराफा कारोबारी को चूना लगा दिया। दोनों बंटी बब्ली सोने की चेन लेने के बाद कारोबारी को भुगतान का फर्जी स्क्रीन शॉट दिखा कर रफूचक्कर हो गये, पुलिस की तत्परता से एक और शिकार बनाने के पहले पकडे गए, पुलिस ने ठगी गई सोने की चेन बरामद कर ली।
पुलिस के मुताबिक, कोतवाली थाना इलाके में बिसाती बाजार स्थित सिल्वर पैलेस में नई दिल्ली निवासी स्वाति झा एवं प्रेमनगर के हंसारी मोहल्ला निवासी लकी वर्मा पहुंचे। दोनों ने 50,800 रुपये की सोने की चेन खरीदी। ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए दुकान मालिक जितेंद्र अग्रवाल ने अपना यूपीआई नंबर दिया। उन दोनों ने फर्जी स्क्रीन शॉट दिखाया और सोने की चेन लेकर चलते बने। शाम को जब उन्होंने भुगतान मिलाया, तब यह पैसा उनके खाते में नहीं आया। शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने छानबीन की तो उनकी बाइक नंबर मिल गया। उस नंबर की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया।
पूछताछ में मालूम चला कि स्वाति भोपाल में रहकर विधि की पढ़ाई करती है जबकि लकी वहां पुताई का काम करता है। स्वाति के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले भी सामने आए। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेशपाल सिंह, सत्येंद्र, अनिल, मुकेश समेत अन्य मौजूद रहे।
		










