झांसी। जिले के ककरबई थाना क्षेत्र अंतर्गत ढुरबई गांव निवासी दम्पति कुम्भ स्नान करने गये और चोरों ने मौका देखकर देर रात सूने मकान का ताला तोड़ कर दस लाख कीमत से अधिक के सोने चांदी के जेवरात और पचास हजार रुपए चोरी कर ले गए। घटना की सूचना आज तड़के उस समय मिली जब दंपत्ति वापस अपने घर लौट कर आया।
ककरवई थाना क्षेत्र के ढूरबई गांव निवासी हरनारायण उर्फ सोनू अपने परिवार के साथ 28 जनवरी को प्रयागराज कुंभ नहाने गया था। घर पर ताला लगा हुआ था। गुरुवार तड़के चार बजे जब वह अपने घर लौट कर आया तो देखा दरवाजे के ताले टूटे पड़े थे। अलमारी और घर में रखा सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। अलमारी में रखे सोने का हार, चांदी की पायल, अंगूठी, चैन सहित पचास हजार की नकदी गायब थी। घटना की सूचना पीड़ित ने तत्काल डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।










