झांसी। रविवार सुबह जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर में धान की नर्सरी में पानी देते समय रिटायर्ड रेलकर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं सोमवार को सुबह बरुआ सागर थाना क्षेत्र के ग्राम जरबो में खेत पर काम कर रहे मां बेटे की करंट लगने से मौत हो गई।
बड़ागांव के हाजीपुर निवासी शिवशंकर पांडेय (62) रेलवे में ट्रैकमैन थे। रिटायर होने के बाद वह परिवार के साथ गांव में रहने लगे थे। इन दिनों खेत में धान की नर्सरी तैयार की जा रही है। रविवार सुबह शिवशंकर पानी लगाने के लिए खेत में गए थे। पानी देते समय मोटर की खुली तार में पांव पड़ने से वह करंट की चपेट में आ गए और अचेत होकर गिर पड़े। परिवार के लोग अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से पत्नी मीना का रो-रोकर बुरा हाल है। शिवशंकर के दो बेटे हैं। बड़े बेटे सचिन की शादी हो चुकी है।
खेत पर काम कर रहे मां बेटे की करंट लगने से मौत
जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरबो में खेत पर काम कर रही महिला के ऊपर बिजली की हाई टेंशन लाइन टूट कर गिर गई जिससे उसे करंट लग गया। करंट लगने पर चीख पुकार सुनकर उसे बचाने दौड़ा उसका 32 वर्षीय पुत्र भी उसी करंट की चपेट में आ गया और दोनो गंभीर अवस्था में झुलस गए। जब तक ग्रामवासी पहुंचे तब तक दोनो की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।