झांसी। जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र में बरमपुरा में पिछले दिनों दो पक्षो के बीच जमीनी विवाद में घायल हुए युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित परिजनों ने गुरसराय में जाम लगाया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस और उच्चाधिकारियों ने किसी प्रकार आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया और जाम खुलवाया।

गौरतलब है कि लगभग दो सप्ताह पहले जनपद झांसी के गुरसरांय थानान्तर्गत ग्राम बरमपुरा में रहने वाले संतोष समेत आधा दर्जन लोग जमीनी विवाद में घायल हो गए। जिसमें संतोष की उपचार के दौरान मौत हो गई थी । संतोष की मौत के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गुरसराय मुख्य चौराहे पर सड़क पर जाम लगा दिया। जब इसकी जानकारी थाने की पुलिस व उच्चधिकारियों को हुई तो वह मौके पर पहुंची। पुलिस को देख आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी शुरु कर दी। किसी प्रकार पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और जाम खुलवाया।