Oplus_0

झांसी । झांसी रेल मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में टिकट चेकिंग, आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से किलाबंदी कर 24 घंटे का मेगा फोर्ट्रेस जांच अभियान चलाया गया ।

 जांच अभियान में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, बांदा, ललितपुर, उरई आदि मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर अभियान चलाया गया।अभियान में इन स्टेशनों के सभी प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, खानपान स्टॉल चेक किए गए व मंडल स्टेशन से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों के सभी कोचों को जिनमें महिला व दिव्यांग कोच भी शामिल रहे की सघन जांच की गई ।

  इस दौरान झांसी मंडल में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, धूम्रपान एवं गंदगी फैलाने के 3468 प्रकरण पकड़े गए जिनसे 24.35 लाख रुपए राजस्व अर्जित किया गया। चेक में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीणा, शिरीष उपाध्याय, किरण प्रताप आरमो, अजय कुमार, राजीव शर्मा, संजय सोनकर, आदित्य तिवारी, अमित गुप्ता, रूपेंद्र कुमार, अविनाश करोसिया, जितेंद्र वर्मा, सरफराज अहमद, देवी सिंह मीणा, राजेंद्र पाल, मुकेश कुशवाहा आदि शामिल रहे ।