– मुठभेड़ में हैकर्स से तीन तमंचा, कारतूस सहित 14 एटीएम कार्ड, कार, हजारों की नकदी बरामद
झांसी। जनपद में एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशन में अपराध व अपराधी के खिलाफ अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम्स, थाना सदर बाजार, थाना नवाबाद पुलिस ने भगवंत पुरा के जंगलों से मुठभेड के दौरान अंतर प्रांतीय एटीएम हैकर्स गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से कार, तमंचा, कारतूस, 43 हजार रुपया व ढेरो एटीएम कार्ड बरामद किए। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश एटीएम लूट कांड व एटीएम हैकर्स है। पुलिस इनसे अभी पूछताछ कर रही है।
मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि जनपद में एटीएम के कार्ड बदल कर आम जनता के साथ फ्रॉड करने वाला गिरोह सक्रिय था। यह गिरोह एटीएम में खड़े लोगों से धोखाधड़ी करके एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से रुपया निकाल लेते थे। इस प्रकार की बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिए एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीओ क्राइम ब्रांच सर्वलांस की टीम को लगाया गया था। पिछले कई दिनों से इस बदमाशों कि लोकेशन ट्रेस कर रही थी। मंगलवार की सुबह सर्वलांस के माध्यम से सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच, एसओजी व थाना सदर बाजार पुलिस ने भगवंत पुरा के पास इन शातिरों की तलाश शुरू कर दी। तभी पुलिस टीम को एक कार एचआर 26 डी 8855 आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया तो कार सवार पुलिस को देख भागने लगे और भगवंत पुरा के जंगलों में कार लेकर घुस गए। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिए। जबाव में पुलिस ने फायरिंग करते हुए कार सवारों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मोंटी सासी निवासी ग्राम कुरकली थाना देेवबंद सहारनपुर, सचिन सिंह सासी निवासी गंंगनगर हरिद्वार, अर्जुन सासी निवासी आलमगीर पुर मुजफ्फरनगर बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से 14 एटीएम कार्ड, 43500 रूपए, एक कार, 3 तमंचा, छ कारतूस आदि बरामद कर लिए। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वह एटीएम बूथ के अंदर लोगों की मदद के नाम पर कार्ड बदल फ्रॉड कर रुपए निकाल लेते थे। ऐसे ही एक मामले का मुकदमा थाना नवाबाद में दर्ज होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल को विवेचना सौंपी थी। सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत शंकर के निर्देशन में साइबर सेल इस मामले के अनावरण में लगा हुआ था। साइबर सेल द्वारा जनपद के तमाम एटीएम के फुटेज जांचे गए जिस पर यह प्रकाश में आया कि गैंग के तीन अपराधी एक टाटा जेस्ट कार से विभिन्न एटीएम के बाहर घूमते नजर आते हैं। इस पर पुुलिस टीम ने कार्रवाई कर तीनों को दबोच लिया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में साइबर क्राइम ब्रांच प्रभारी शिव शंकर सिंह, नवाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार जाट, उपनिरीक्षक राहुल सिंह, उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह तक्खर, आरक्षी नरेश कुमार, आरक्षी भानु प्रताप, आरक्षी सचिन तिवारी एवं नवाबाद व सदर थाना पुलिस की टीम सम्मिलित रही। एसएसपी ने टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार की घोषणा की है।